SSB के जवान पर दुष्कर्म का मामला दर्ज, जानिए मामला…
हरिद्वार। हरिद्वार के थाना सिडकुल में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने एसएसबी के जवान पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है, पुलिस ने जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल कनखल की रहने वाली एक युवती ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि एसएसबी में तैनात जवान जो कि 25 वीं बटालियन गेहटोरनी नई दिल्ली में तैनात है, जिससे फोन पर युवती की दोस्ती हुई थी, युवती सेना में भर्ती होना चाहती थी। आरोपी जवान ने उसकी मदद करने का भरोसा दिला कर उससे प्यार का इजहार किया और फिर लगातार उसका दुष्कर्म करता रहा, आरोपी अपने को एसएसबी में सहायक कमांडेंट बताता था। आरोपी ने हरिद्वार आकर युवती से होटल में दुष्कर्म किया, आरोपी ने युवती की अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली थी जिसे वह वायरल करने की धमकी दे रहा था, कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।