(सवालिया निशान) कनखल पुलिस संत को गिरफ्तार करने पहुंची पंजाब, संत धार्मिक कार्यक्रम में आए नजर, जानिए मामला
Haridwar। निर्मल अखाड़े के द्वारा चार संतों के खिलाफ अखाड़े का फर्जी खाता खोलकर ट्रांजैक्शन करने का आरोप लगाते हुए थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराया गया था । जिसमें पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल कर दी थी, कोर्ट द्वारा चार संतों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं ।
कनखल पुलिस आरोपी संतो की गिरफ्तारी जल्द करने की बात कह रही है जिसको लेकर कनखल पुलिस की टीम संतो को पकड़ने के लिए पंजाब गई थी, जिन संतों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पंजाब गई हुई थी आज उनमें से एक संत ,निर्मल संतपुरा आश्रम के पीठाधीश्वर जगजीत सिंह महाराज एक अखाड़े में आयोजित महामंडलेश्वर के पट्टाभिषेक कार्यक्रम में मंच पर मौजूद थे, कार्यक्रम में लोग चर्चा कर रहे थे कि कनखल पुलिस जिन संतो की तलाश पंजाब में कर रही है वे संत हरिद्वार में खुलेआम घूम रहे हैं और कार्यक्रमों में भी शिरकत कर रहे हैं , लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करते हुए नजर आए।