हरिद्वार में सहारा की जमीन को लेकर आज राजधानी देहरादून में सुराज सेवा दल का धरना प्रदर्शन, जानिए…
देहरादून। सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में आज शनिवार को देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। हरिद्वार में सहारा कंपनी की जमीन और देहरादून में सरकारी जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ यह धरना प्रदर्शन किया जाएगा। रमेश जोशी ने बताया कि वह कई बार देहरादून में जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन लगातार सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में सहारा कंपनी द्वारा निवेशकों के पैसे चुकाए बिना अवैध रूप से रातों-रात कॉलोनी काटकर जमीन बेची जा रही है जिसको लेकर वे लगातार आवाज उठा रहे हैं इसको लेकर भी आज देहरादून में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरने में सहारा कंपनी के निवेशक भी शामिल होंगे।