पुलिस ने एटीएम तोड़ने वाले दो शातिर चोरों को चोरी की बाइक समेत किया गिरफ्तार, जानिए मामला…
हरिद्वार। थाना भगवानपुर में 11 नवंबर को TATA INDIA CASH कम्पनी का ATM तोड़ने संबधी मुकदमा दर्ज किया गया था।
उक्त अभियोग के अनावरण हेतु गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए मुखबिर तंत्र की मदद से 02 अभियुक्तों…
1- रवि सैनी पुत्र राजेश सैनी, निवासी मतलबपुर, कोतवाली गंगनहर, जनपद हरिद्वार।
2- अभिषेक पुत्र किशनपाल, निवासी ग्राम सुनहरा नियर ईदगाह चौक, कोतवाली गंगनहर, जनपद हरिद्वार। मूल पता ग्राम बडसू थाना रतनपुर जिला मुज्जफरनगर उ.प्र.
को बाइक के साथ पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 10/11/2022 की रात्रि में दोनो ने पुहाना में एक एटीएम के अन्दर घुसकर एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास किया गया था। जिसे तोड़ने में हम सफल नहीं हो पाए।
साथ ही बरामद बाइक के बारे में बताया कि ये बाइक हमने कलियर क्षेत्र से चोरी की थी।
अभिगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।