शहीद दिवस पर आप पार्टी ने शहीदों की शहादत को किया नमन, पुष्पांजलि अर्पित कर बांटा शर्बत, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। बुधवार को शहीद दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक पर एकत्रित होकर सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने छबील लगाकर राहगीरों को शर्बत भी बांटा।
इस अवसर पर आप नेता संजय सैनी ने कहा कि आज का दिन कई मायनों में खास है। आज के दिन सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी को फांसी की सजा दी गयी थी। पूरा देश इस दिन को शहीद दिवस के रुप में मनाता है। मात्र 23 वर्ष की आयु में देश के लिए शहादत देने वाले क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु से देश का युवा प्रेरणा लेता है। आज सबको मिलकर प्रण लेना चाहिए और अपने-अपने स्तर से देश की प्रगति और सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर कार्य करना चाहिए। इसी अवसर पर आज पार्टी की तरफ से शीतल शर्बत पिलाया जा रहा है।
प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहा कि आज पूरा देश शहीद दिवस मना रहा है। आज से 90 वर्ष पूर्व सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी की सजा दी गयी थी। पहले यह सजा 24 मार्च को होनी थी परंतु देश मे हो रहे उबाल और विरोध के डर से एक दिन पूर्व आज के ही दिन फांसी दी गयी। आज के युवाओं को सरदार भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। हम सबको मिलकर इनके सपनों के भारत का निर्माण करना है।
पुष्प अर्पित करने वालों में जिला मीडिया सह प्रभारी अनिल सती, संगठन मंत्री तनुज शर्मा, श्रवण गुप्ता, आशीष गौड़, मयंक गुप्ता, प्रवीण कुमार, शाहीन अशरफ, किरण कुमार दुबे, ममता सिंह, एडवोकेट सचिन बेदी, विशाल सैनी, संजय गौतम, विकास सैनी, अर्जुन सिंह, राकेश कुमार, विशाल कुमार आदि उपस्थित रहे।