ऑनलाइन ठगी का नया तरीका। रेंट पर कमरा लेने के नाम पर खाते से उड़ाए ₹70000, थाना कनखल क्षेत्र का मामला, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र में रेंट पर कमरा लेने के नाम पर ₹70000 का चूना लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना कनखल एसओ दीपक कठैत ने बताया कि सौरभ गोयल निवासी पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी ने शिकायत कर बताया कि उनके पास एक कॉल आई थी और कॉल करने वाले ने किराए पर कमरा लेने की बात कही थी। जब कमरा किराए पर देने की सहमति बन गई तो कॉल करने वाली नहीं ऑनलाइन किराया देने के नाम पर उनसे उनकी बैंक डिटेल मांग ली और ऑनलाइन ठगी करके सौरभ के खाते से ₹70000 उड़ा लिये, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!