बुलेट से पटाखे की आवाज निकालना व प्रेशर हार्न बजाना युवक को पड़ा भारी, जानिए…
कोतवाली / लक्सर। एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में नाबालिक वाहन चालकों / दोषपूर्ण नंबर प्लेट / मॉडिफाइड साइलेंसरों / बहुत तेज पटाखे की आवाज करने वाले वाहनों / बिना कागज़ के चलने वाले / प्रेशर हॉर्न आदि वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक-16.06.23 को बुलेट से पटाखे की आवाज व प्रेशर हार्न का प्रयोग कर आम जनता में दहशत का माहौल पैदा करने वाले शरारती तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए बुलेट वाहन पर सवार अमन पुत्र दिलशाद, को मोडिफाइड साइलेंसर से पटाखे की आवाज निकालकर व प्रेशर हार्न बजाकर आम जनता में दहशत का माहौल करने वाले लक्सर मार्केट के पास पकडा गया व उपरोक्त के विरूद्ध पुलिस एक्ट में कार्यवाही करते हुए बुलेट मोटरसाईकिल को एमवी एक्ट में सीज किया गया।