किसान यूनियन 07 मार्च को एसएसपी ऑफिस पर करेगी पंचायत, इस थाने की पुलिस के खिलाफ धरने का ऐलान…
हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) गुट ने थाना सिडकुल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए फर्जी मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाया है। यूनियन ने बैठक कर सिडकुल पुलिस के खिलाफ 07 मार्च को एसएसपी कार्यालय पर पंचायत कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का ऐलान किया है।
दरअसल कुछ दिन पहले रोशनाबाद गांव में झगड़ा हुआ था, झगड़े के दौरान इकलाख पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। जिसका मेरठ हॉस्पिटल में 15 दिन इलाज चलने के बाद उसकी जान बची थी। आरोप है कि सिडकुल पुलिस ने उसके खिलाफ ही फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया है जिसको लेकर यूनियन ने फर्जी मुकदमे को वापस लेने की मांग करते हुए सिडकुल पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को करते हुए 07 मार्च को पंचायत कर अनिश्चितकालीन धरना देने का ऐलान किया है।
सिडकुल पुलिस ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वह मामले की निष्पक्ष जांच कर रहे हैं।