हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर कांवड़ियों का कब्जा, वापस जाने वाले डाक कांवड़ियों के वाहनो की लंबी-लंबी कतारें, दूसरी तरफ बाइकर्स कावड़िए, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में चल रही कांवड़ यात्रा अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। शनिवार शाम तक दो करोड़ 2800000 कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा चुके हैं। अनुमान के अनुसार रविवार और सोमवार 02 दिन में करीब दो करोड़ कांवड़िए गंगाजल लेकर हरिद्वार से जाएंगे। हरिद्वार की सभी पार्किंग फुल होने के साथ-साथ हरिद्वार-दिल्ली फोरलेन हाईवे पर कांवड़ियों का पूरी तरह से कब्जा हो गया है। जहां एक तरफ वापस जाने वाले डाक कांवड़ियों के वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं वहीं दूसरी तरफ आज बाइकर्स कावड़िए भी बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंच रहे हैं। 26 जुलाई को शिवरात्रि के दिन सभी शिवभक्त अपने-अपने शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का गंगाजल से जलाभिषेक करेंगे।