उत्साहपूर्वक मनाया गया शांतिकुंज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस…
हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में नवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर सभागार में आयोजित कार्यक्रम का देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति शरद पारधी, शिवप्रसाद मिश्र एवं वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रतिकुलपति शरद पारधी ने कहा कि योग केवल तन और मन को पुष्ट ही नहीं करता है वरन् यह हमारी मानसिक और आध्यात्मिक विकास के लिए प्रगति के द्वार भी खोलता है। इस अवसर पर अपने संदेश में विश्व स्वास्थ्य संगठन में योग विशेषज्ञ एवं प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि योग से न केवल शरीर के अंगों बल्कि मन, मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जाता है। यही कारण है कि योग से शारीरिक व्याधियों के अलावा मानसिक समस्याओं से भी निजात पाया जा सकता है।
इससे पूर्व संगीत विभाग के भाईयों ने सुमधुर गीतों से उपस्थित साधकों, योगाचार्यों के तन-मन को योग के लिए मानसिक रूप से तैयार किया और देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के उच्च प्रशिक्षित योगाचार्यों ने भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्सास कराया।
शांतिकुंज मीडिया सेल के अनुसार देवसंस्कृति विश्वविद्यालय एवं शांतिकुंज परिवार के योगाचार्यों ने उत्तराखण्ड सहित कई राज्यों के सामुदायिक भवनों, गायत्री शक्तिपीठों, जोन संगठन कार्यालय, उपजोनों में योगाभ्यास कराया। तो वहीं अमेरिका में प्रो. विश्वप्रकाश त्रिपाठी, सिंगापुर में प्रो. अभय सक्सेना-ब्रजमोहन महतो, कनाडा में ओंकार पाटीदार-संतोष सिंह, न्यूजीलैण्ड में शांतिभाई पटेल आदि सहित देसंविवि व शांतिकुंज से प्रशिक्षित योगाचार्यों ने अनेक देशों में योगाभ्यास कराया। शांतिकुंज विदेश विभाग ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वाशिंगटन में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित तीन सौ से अधिक गायत्री परिवार के कार्यकर्त्ता शामिल हुए।