हिंदुस्तान के फ्लाईंग सिख का हुआ देर रात निधन ,प्रधानमंत्री ने भी दी श्रद्धांजलि।
हरिद्वार/ admin
फ्लाइंग सिख और भारतवर्ष में अपना स्पोर्ट्स जगत में सिक्का मनवाने वाले मिल्खा सिंह की जून 18 देर रात मृत्यु हो गई। 20 मई को कोरोन पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद वह लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे, उनकी ऑक्सीजन की मात्रा गिरने से उनकी मृत्यु हो गई ।सिंह, जिनका जन्म वर्तमान पाकिस्तान के गोबिंदपुरा में 30 नवंबर, 1928 को स्कूल रिकॉर्ड के अनुसार हुआ था, 1958 में ब्रिटिश एंपायर और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए थे। मिल्खा सिंह ने चार बार एशियन गेम्स मैं गोल्ड मेडल जीता है और लंबे समय तक अपना रिकॉर्ड कायम रखा। 91 साल के सिंह सेना मे भी थे और देश द्वारा उन्हें पदमा श्री पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है।
प्रधानमंत्री ने भी मिल्खा सिंह के मृत्यु पर अफसोस जताते हुए सोशल मीडिया मे ट्वीट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि प्रकट की है।