हिंदू जागरण मंच ने फूंका लव जिहाद का पुतला, रामपुर और कश्मीर में जबरन धर्मांतरण का किया विरोध,जानिये
हरिद्वार। हिंदू जागरण मंच महानगर हरिद्वार द्वारा रामपुर उत्तर प्रदेश में 6 महिला तथा उसके दो नाबालिग बच्चों के माता अंतरण तथा कश्मीर में 6 बालिकाओं के जबरन मतान तरण तथा निकाह के विरोध में लव जिहाद का पुतला हुक्का तथा निम्नलिखित मांग की
1 कश्मीर के दोनों सिख युवतियों की सकुशल वापसी
2 लव जिहाद तथा मतान तरण पर कठोर केंद्रीय कानून बनना चाहिए
3 हिंदू जागरण मंच उत्तर प्रदेश से यह मांग करता है की एक अपराधी महिला जिसने मुस्लिम युवक के साथ मिलकर दो नाबालिग बच्चों का मकान तरण करवाया उसको जेल में भेजने के स्थान पर धार्मिक स्थल के संचालन को सौंप दिया मैं अधिकारियों की भूमिका की जांच हो
4 उस अपराधी महिला को भगाने में धार्मिक स्थल के संचालक की भूमिका की जांच की जानी चाहिए
5 धार्मिक स्थल के संचालन की भूमिका पर संदेह का कारण इस ज्वलंत विघ्न पर उसकी छुट्टी है क्योंकि अतीत में सिक्कों से जुड़े विषयों पर धार्मिक स्थल के संचालन की अधिक से अधिक सक्रिय भूमिका रही परंतु इस विषय पर की जा रही लीपापोती में धार्मिक स्थल संचालन की भूमिका की ओर संकेत करती है तथा इस कड़ी में अपराधी महिला को भी जानबूझकर भगा गया है ऐसा प्रतीत होता है पुतला दहन करने वालों में महानगर अध्यक्ष संजय चौहान प्रदेश महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट महानगर महामंत्री चंद्र प्रकाश जोशी और प्रचार प्रमुख मनीष कामबोज उपस्थित रहे