हरीश रावत कल से शुरू कर रहे हैं भारत जोड़ो/हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा, जानिए…
हरिद्वार। राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी को देश में मजबूत करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कल 22 नवंबर से हरिद्वार में भारत जोड़ो /हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं।
पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनीष कर्णवाल ने बताया कि कल मंगलवार को उदलहेड़ी से यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत यात्रा का नेतृत्व करेंगे, यात्रा में विधायक वीरेंद्र जाति, काजी निजामुद्दीन सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी शामिल रहेंगे, यात्रा का समापन 25 नवंबर को सराय में किया जाएगा। हरीश रावत की हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है।