हॉस्पिटल में निकला विशालकाय अजगर, हड़कंप, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
बहादराबाद / हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का निकलना जारी। रविवार को हरिद्वार के बहादराबाद में खतरनाक अजगर ने दी दस्तक। बहादराबाद स्थित हंस हॉस्पिटल में अजगर की दस्तक से हॉस्पिटल स्टाफ में दहशत का माहौल। आनन-फानन में हॉस्पिटल स्टाफ ने डीएफओ हरिद्वार नीरज शर्मा को दी अजगर निकले की सूचना। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया। करीब 15 फीट लंबे अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने अपने साथ ले गई वन विभाग की टीम।