नौकरी लगवाने के नाम पर 08 लाख और टॉवर लगवाने के नाम पर 06 लाख की ठगी, जानें दोनों मामले…
हरिद्वार। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक को नौकरी का लालच देकर ₹800000 ठगने का मामला सामने आया है शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और साइबर क्राइम सेल ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार ज्वालापुर निवासी अंकित गुप्ता ने शिकायत देकर बताया कि 13 जनवरी और 08 फरवरी को उसको व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, मैसेज करने वाले ने अंकित को नौकरी का ऑफर दिया, पहले उसने 1500 रुपए और फिर 2780 रुपए खाते में जमा करवा कर अंकित का विश्वास जीता, आरोप है कि बाद में उसने अलग-अलग खातों में पैसा जमा करने के लिए कहा, ठगों द्वारा अंकित को एक लिंक भेज कर उससे ₹800000 ठग लिए गए, फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।
हरिद्वार में टावर लगाने के नाम पर ₹600000 हड़पने का मामला सामने आया है। सीतापुर निवासी विपिन कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी की एक खाली जमीन इंटर कॉलेज सीतापुर के पीछे पड़ी है उन्होंने अखबार में टॉवर किराए पर लगवाने का एक विज्ञापन देखा उसके बाद विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, फोन पर कंपनी का कर्मचारी बताने वाले अमित कुमार ने फाइल खर्च के नाम पर उनसे ₹4990 लिए फिर अलग-अलग खर्चों के नाम पर उनसे ₹600000 लिए गए बाद में उनका टावर भी नहीं लगा। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।