फैजान ने नाम बदलकर बड़े घर की बेटी से फेसबुक पर की दोस्ती, करने लगा नाजायज डिमांड, फिर क्या हुआ जानिए…
रुद्रपुर। उत्तराखंड में नाम बदलकर युवती से दोस्ती कर और बाद में ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। रुद्रपुर पुलिस ने नाम और धर्म बदलकर एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती करने और फिर सोशल मीडिया पर युवती के आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। मुज्ज़फरनगर के रहने वाले फैजान ने पहले राहुल बनकर रुद्रपुर की एक युवती से दोस्ती की और फिर उसकी चैट और आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठने के साथ ही शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव भी डालने लगा, जब युवती ने पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपी ने युवती के चैट और आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दिए। इस मामले में युवती के पिता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कराया था। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।