हरिद्वार में व्यापारी से मांगी गई 20 लाख की रंगदारी, जानिए मामला…
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में लॉरेंस विश्नोई गैंग का नाम रंगदारी मांगने में सामने आया है। शहर कोतवाली क्षेत्र में के रहने वाले सरिया और सीमेंट के कारोबारी संतोष कुमार पेरीवाल के पुत्र को फोन करके 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी मांगने वाले ने अपने को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है, व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है जिस कॉल से रंगदारी मांगी गई है उस नंबर को ट्रेस किया जा रहा है मोबाइल नंबर गुजरात की किसी व्यक्ति के नाम पर है। पुलिस का कहना है कि जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।