गहरी नींद में सो रहे बेटे पर नशे में धुत पिता ने किया पाठल से हमला, जानिए कारण…
हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक पिता द्वारा नशे में धुत अपने बेटे पर पाठल से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है । घटना ब्रह्सतिवार देर रात की है जहां लाल मंदिर निवासी राहुल अपने घर में सो रहा था, तभी पिता देवेंद्र कुमार ने नशे की हालत में सो रहे बेटे राहुल पर हमला कर दिया ,हल्ला सुनकर बचाव करने आई मां सुनीता और दूसरे भाई शरण पर भी पिता ने हमला बोल दिया जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई, आरोपी पिता देवेंद्र राहुल को मृत समझकर घर से भाग गया मां सुनीता ने पुलिस को कंट्रोल रूम में सूचना दी फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, घायल राहुल का एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है।