अवैध खनन पर जिला प्रशासन की कार्यवाही, एक स्टोन क्रेशर और डंपर किया सील, जानिए
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय द्वारा दिए गए आदेश के बाद उप जिलाधिकारी हरिद्वार एवं सहायक भूवैज्ञानिक एवं खनिज कर्म इकाई हरिद्वार के नेतृत्व में तहसील हरिद्वार के ग्राम भगतनपुर आबिदपुर ऊर्फ इक्कड़ के निकट पथरी रेलवे स्टेशन के निकट स्थित श्री लक्ष्मी स्टोन क्रेशर का निरीक्षण राजस्व विभाग एवं खनन विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मौका निरीक्षण के समय श्री लक्ष्मी स्टोन क्रेशर पर उपलब्ध खनिज की पैमाइश की गई। जिसमें मौके पर स्टोन क्रेशर में अधिक मात्रा में उपखनिज पाया गया तथा मौके पर निरीक्षण के दौरान उप खनिज बोल्डर से भरा 10 टायरा डंपर पाया गया जिसमें वाहन का रवनना भी नहीं पाया गया। इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक के बांयी ओर क्रिएटिव मिनरल्स तथा रेलवे ट्रैक के दांयी ओर बी.बी. कंस्ट्रक्शन का अवैध रूप से भंडारण किया हुआ अवैध खनिज का माल पाया गया जिसको मौके पर सीज किया गया।
तथा अर्थदंड आरोपित किए जाने की कार्रवाई की जा रही है तथा स्टोन क्रेशर के संचालन में प्रयुक्त मशीनों को अग्रिम आदशो तक सील कर दिया गया है। जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है।