प्रदेश में 22 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, चारधाम यात्रियों के लिये खुशखबरी, जानिए…
सुमित यशकल्याण।
देहरादून। उत्तराखंड में प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए कोरोना कर्फ्यू को सरकार की तरफ से एक हफ्ता और बढ़ा दिया गया है। 15 तारीख को समाप्त होने वाला कोरोना कर्फ्यू अब 22 जून तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि सरकार की तरफ से इस बार कुछ और राहत दी गई हैं, जिसके तहत मिठाई की दुकानें सप्ताह में 05 दिन और अन्य दुकानें सप्ताह में 03 दिन खोले जाने की अनुमति दी गई है ।
चार धाम की यात्रा को लेकर भी सरकार ने अहम फैसला लेते हुए चारों धामों के स्थानीय जिलों के निवासियों के लिए आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के साथ यात्रा की अनुमति दी है साथ ही सरकार ने विक्रम-ऑटो आदि सवारियों को भी चलने की भी अनुमति दी है।