बड़ी खबर। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की कार पलटी, पौड़ी से आ रहे थे देहरादून…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत बाल-बाल बचे
बीच सड़क में कार पलटी।
देहरादून। उत्तराखंड के उच्च शिक्षा सहकारिता और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की गाड़ी आज पौड़ी से देहरादून आते वक्त रास्ते में पलट गई, वे इस गाड़ी में सवार थे धन सिंह बाल-बाल बचे और मौके पर मेडिकल और पुलिस की टीमें पहुंची और दूसरी गाड़ी से धन सिंह रावत को देहरादून भेजने की तैयारी की जा रही है।
जिला प्रशासन पौड़ी के मुताबिक पहाड़ी सड़क में रास्ते पर पाला होने के चलते मंत्री का वाहन पलट गया उनके साथ साथ सहकारिता विभाग के अध्यक्ष मातवर सिंह रावत तथा जिला सहकारी बैंक पौड़ी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत तथा उनका स्टॉफ सवार था।