भंडारी गाँव रजवार-बोकटा मोटर मार्ग के पैराड़ तोक में सड़क के कटान से भंडारी गांव के अनेक भवन खतरे की जद में,जानिये
सुमित यशकल्याण
सड़क से भवनों को खतरा
भंडारी गांव/ मुवानी। नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित भंडारी गाँव रजवार-बोकटा मोटर मार्ग के पैराड़ तोक में सड़क के कटान से अनेक भवनों को गम्भीर खतरा पैदा हो गया है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भंडारी गाँव रजवार-बोकटा मोटर मार्ग का निर्माण कार्य 7 करोड़ 12 लाख की लागत से किया जा रहा है। 10 किलोमीटर लम्बे इस मोटर मार्ग का निर्माण कार्य 20 जून 2020 प्रारंभ किया गया था ।
पैराड़ तोक के निवासी राजेन्द्र लेखक का नवनिर्मित भवन सड़क के कटान की जद में आ गया है। इन दिनों बरसात होने के बाद मकान के आँगन के किनारे का हिस्सा गिर कर सड़क में आ गया है। हालांकि विभाग की ओर से सुरक्षा दीवार लगाई गई है लेकिन यह दीवार नाकाफ़ी साबित हो रही है। विभाग द्वारा घर की सुरक्षा के लिए जो दीवार लगाई गई थी अब उसके दोनों और नया भूस्खलन होने से घर को पुनः खतरा पैदा हो गया है। पैराड़ निवासी भवन स्वामी राजेश लेखक ने कहा कि सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने अपनी कमाई इसी घर को बनाने में खर्च की है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से माँग की है कि उनके घर की सुरक्षा दीवार के दायरे को बड़ा कर, उनके घर को सुरक्षित किया जाए।
स्थानीय ग्रामीण देवेंद्र लेखक ने कहा कि सड़क निर्माण शुरू होने के बाद से ही, सड़क के आस पास लगे भवनों की सुरक्षा के प्रति विभाग संवेदनशील नही रहा है, उन्होंने कहा कि सुरक्षा दीवार न बन ने के कारण पूरे गाँव में कई मकान खतरे की जद में आ गए है
पूर्व में भी ग्रामीण जन 10 किलोमीटर लम्बे इस सड़क मार्ग से जुड़े मुवावजे की मांग कार्यदायी संस्था प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग से करते रहे हैं अब एक बार फिर बरसात आने के बाद ग्रामीण घबराए हुए हैं और विभाग से सुरक्षा दीवारों की माँग कर रहे है ।