हरिद्वार में आज 01 से 12वीं तक के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद, जिला अधिकारी ने की छुट्टी घोषित…
हरिद्वार। में आज सोमवार को 01 से 12वीं तक के सभी सरकारी गैर सरकारी और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। हरिद्वार में भारी बारिश के अलर्ट के चलते जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने छुट्टी घोषित की है। आज हरिद्वार में आफत का दिन रहने वाला है। बारिश हो रही है गंगा का जलस्तर इस सीजन में पहली बार खतरे के निशान को पार कर गया है। गंगा 294 मीटर से ऊपर बह रही है गंगा खतरे के निशान से ऊपर बहने के साथ मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा भी पैदा हो गया है। जिलाधिकारी ने जनपद में अलर्ट जारी किया है।