डीएम के आदेश पर हरकी पौड़ी क्षेत्र के बाद अब तंग बाजारों में भी अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू करने जा रहा है प्रशासन, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। जिला प्रशासन हरिद्वार के बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बीते कुछ दिनों से सख्त नजर आ रहा है। मुख्य बाजारों के बाद अब जिलाधिकारी के आदेश पर हरकी पौड़ी के बाद इसके आसपास के तंग बाजारों में भी अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू करने जा रहा है। इस कार्रवाई में ना केवल सड़कों पर काबिज दुकानदारों के अतिक्रमण को हटाया जाएगा बल्कि ना मानने वालों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे।
आपको बता दें कि करीब 03 साल बाद हरिद्वार के बाजारों में रौनक लौटी है, लेकिन इस बार अत्यधिक संख्या में यात्रियों के आने के कारण बाजारों में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती थी, इसी को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस एवं प्रशासन की टीमों ने सबसे पहले मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की, जिसका असर अब नजर आने लगा है, इसके बाद अब प्रशासन अगले कुछ दिनों में मोती बाजार, बड़ा बाजार, रामघाट के उन तंग बाजारों में कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है जिनमें दुकानदारों ने सड़कों पर अतिक्रमण किया हुआ है। वैसे तो यह बाजार काफी चौड़े हैं लेकिन दुकानदारों द्वारा सड़कों पर लगाई गई दुकानों के कारण यात्रियों का चलना-फिरना मुहाल रहता है। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि इन बाजारों में इतना अतिक्रमण है कि किसी दुर्घटना की सूरत में प्रशासन व पुलिस के लिए मदद पहुंचाना भी मुश्किल हो जाता है, यदि बाजार में किसी दुकान में अग्निकांड होता है तो दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकती, इसके साथ सड़कों पर दुकानें लगने के कारण यात्री को चलने-फिरने में भी काफी मुश्किल होती है। उन्होंने बताया कि जिन बाजारों में पूर्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था उनमें लगातार टीमें नजर रखे हुए हैं, वे स्वयं हफ्ते में 03 दिन संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बाजारों का निरीक्षण कर रहे हैं। बुधवार को इसी संबंध में मोती बाजार, बड़ा बाजार सहित आसपास के अन्य बाजारों के व्यापारियों को सख्त हिदायत दे दी गई है कि वे सड़कों पर लगाई गई अपनी दुकानों को अब समेट लें, उन्हें जो भी व्यापार करना है वह दुकान के अंदर से करें, यदि सड़क पर किसी का सामान पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।