ज्वालापुर मंडी में अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद मचा घमासान, पूर्व अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को लिखा शिकायती पत्र, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। ज्वालापुर कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष पद पर शासन द्वारा नियुक्ति को लेकर एक बार फिर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने शासन द्वारा नई नियुक्ति पर सवाल खड़े करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर मांग की राज्य में विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत हरिद्वार मंडी समिति की नियुक्ति का संज्ञान लेकर तत्काल प्रभाव से शासन में कृषि सचिव को निर्देशित कर नई नियुक्ति को रद्द करने की मांग को दोहराया।
इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र में यह अवगत कराया कि वर्ष 2016 में शासन द्वारा अध्यक्ष पद पर नियुक्त किये गए थे, जिस पर अपने 15 महीने के शेष कार्यकाल को लेकर मा. उच्च न्यायालय में चीफ जस्टिस डबल बेच में मामला विचाराधीन है, कोर्ट में विचाराधीन सुनवाई के मामले को लेकर समय-समय पर उत्तराखंड शासन में कृषि सचिव को अवगत कराते रहे हैं, ऐसे में शासन द्वारा आदर्श आचार संहिता लगने के बावजूद भी नई नियुक्ति को किया जाना मा. उच्च न्यायालय की अमान्यता के साथ अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा हरिद्वार मंडी समिति अध्यक्ष पद के मामले में कड़ाई से पालन करते हुए निष्पक्ष रूप से जिस प्रकार से शिक्षा विभाग की नियुक्तियों सहित अन्य नियुक्तियों को रद्द किया गया उसी के दृष्टिगत विधानसभा चुनाव प्रभावित ना हो, अध्यक्ष नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से प्राथमिकता के आधार पर रद्द किया जाना न्यायसंगत होगा।