हरिद्वार में अधिवक्ता को मिली धमकी, जानिए मामला
हरिद्वार। कनखल में रहने वाले एक अधिवक्ता को मोबाइल पर धमकी मिलने का मामला सामने आया है। अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार चंद्र मोहन त्रिपाठी, निवासी पंत कॉलोनी, कनखल ने तहरीर देकर बताया कि वह कई इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता हैं, करीब 20 साल से प्रैक्टिस कर रहे हैं उन्हें मोबाइल फोन पर घर में घुसकर मार देने की धमकी दी गई है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।