देश की नई पीढ़ी के भविष्य को बना रहे थे शिक्षा नीति, चोरों ने निशंक के कैम्प कार्यालय में किया हाथ साफ
मंत्री जी नई पीढ़ी के भविष्य के लिये बना रहे थे शिक्षा नीति, चोरों ने मंत्री जी के कैम्प कार्यालय में किया हाथ साफ,
हरिद्वार / केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के कैंप कार्यालय में चोरी की घटना सामने आई है हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की पॉश कॉलोनी नंद विहार में मंत्री जी का कैंप कार्यालय है जिसमें चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया है चोरों ने पूरी रात कैंप कार्यालय का ताला तोड़कर सभी कमरों को खंगाल डाला, ए सी को खोलकर रख लिया, नलों की टोटिया खोलकर रख ली, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि चोर समान छोड़कर चले गए, सूचना मिलने पर ज्वालापुर पुलिस ने मौका मुआयना किया है और घटनाक्रम की जानकारी ली है।
शहर भर में हो रही है चर्चा ।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्र में मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद है दूसरी बार सांसद बनने के बाद मोदी सरकार में निशंक को मानव संसाधन मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है मंत्री जी कोरोना काल में एक बार भी अपनी जनता का हाल पूछने के लिए हरिद्वार नहीं आए हैं और मार्च से ही कैंप कार्यालय बंद पड़ा हुआ है अगर कोरोना काल में मंत्री जी एक बार अपने कैंप कार्यालय पर आते तो शायद इस तरह की घटना नहीं होती , क्योंकि जब मंत्री जी कैंप कार्यालय पर आते हैं तभी इस कैंप कार्यालय में रौनक लौटती है अन्यथा यह कैंप कार्यालय विरान पड़ा रहता है।
पुलिस की रात्रि गश्त पर उठे सवाल,
पुलिस रात को गश्त करने का दावा करती है लेकिन मंत्री जी के कैंप कार्यालय एक पॉश कॉलोनी में होने के बावजूद जिस तरह से चोरों ने चोरी का प्रयास किया है इस घटना के बाद पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खुल गई है,
मंत्री जी के कैंप कार्यालय पर चोरी की घटना पर हरिद्वार एसएसपी सेंथिल आबूदई कृष्णराज ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।