वैक्सीन सेंटर में नही है वैक्सीन लोगो को घंटो इंतजार करने के बाद जाना पड़ा वापस घर। जानिए

हरिद्वार/ तुषार गुप्ता

जहां एक और सरकार द्वारा कोरोना की वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर हरिद्वार के वैक्सीन सेंटरों पर वैक्सीन ना होने के कारण लोगों को घंटो का इंतजार करना पड़ रहा है वही वैक्सीनेशन सेंटर बिल्कुल खाली पड़े है इतना ही नहीं बाहर से आए लोगों को सेंटर पर यह भी बताने वाला कोई नहीं है कि उनको वैक्सीन लगेगी भी या नहीं। हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम पर आज सुबह से ही वैक्सीन लगाने के लिए लोग एकत्र होने लग गए थे लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर पर कोई उनकी सुध लेने वाला नहीं था जिसके बाद थक हार कर लोगों को घर जाने पर मजबूर होना पड़ा।

18 साल से 44 साल के वयस्कों को लगने वाली वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन ना होने के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आज हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने देहरादून से हरिद्वार पहुंची शोभा तोमर ने बताया कि वह सुबह से वैक्सीन लगवाने का इंतजार हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम के बाहर कर रही हैं लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर पर ना तो कुछ सूचना लिखी गई है कि आज वैक्सीन लगेगी या नहीं इतना ही नहीं एक भी कर्मचारी सेंटर पर मौजूद नहीं है वही अमन सैनी ने बताया की पहले तो पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने में ही काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और अब जब पोर्टल पर इस रजिस्ट्रेशन हो गया और नंबर आ गया है तो जब वैक्सीनेशन सेंटर पर आए तो यह है बंद मिला यह लापरवाही नहीं तो और क्या है जहां सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है और लोगों को वैक्सीनेशन लगाने के लिए जागरूक कर रही है लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!