ऋषिकुल जंबो साइड पर जोर-शोर से लगाई जा रही हैं 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड वैक्सीन, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार खगेन्द्र सिंह के मुख्य संयोजन एवं नगरीय क्षेत्र हरिद्वार के ऋषिकुल जम्बो वैक्सीनेशन साइट के नोडल अधिकारी/रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार के ऋषिकुल जम्बो साइट पर 15 से अधिक आयु वर्ग, प्रीकॉशन डोज के पात्र लाभार्थियों के साथ-साथ 12 से 14 आयुु वर्ग के लाभार्थियों के लिये भी कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज़ लगाने का अभियान विशेष जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ऋषिकुल जम्बो साइट पर 15 से 18 आयु वर्ग के लाभार्थियों को को-वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज़ लगाई जा रही है तथा 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी पात्र लाभार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय डोज़ को-वैक्सीन अथवा कोविशील्ड भी लगाई जा रही है साथ ही साथ प्रीकोशन डोज (बूस्टर डोज) के पात्र लाभार्थियों को भी को-वैक्सीन अथवा कोविशील्ड लगाई जा रही है एवं 12 से 14 आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोरबीवैक्स की प्रथम डोज़ लगाई जा रही है।
सोमवार को नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार ने ऋषिकुल जम्बो साइट पर पहुंचकर अपने पु़त्र सक्षम सिंह को भी कोविड-19 वैक्सीन की कोरबीवैक्स की प्रथम डोज़ लगवाई तथा ऋषिकुल जम्बो साइट की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिये रेडक्रॉस सचिव/नोडल अधिकारी डॉ. नरेश चौधरी की विशेष सराहना करते हुए कहा कि 12 से 14 आयु वर्ग के लाभार्थियों के अभिभावकों में वैक्सीन लगवाने के लिये विशेष उत्सुकता थी कि जल्दी से जल्दी उक्त आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की डोज़ लगाई जा सके और वे सब भी कोविड-19 बीमारी से स्वयं को सुरक्षित करते हुए अपने अपने स्कूलों में पूर्व की भांति सुचारू रूप से शिक्षा ग्रहण कर सकें। इसी के तहत मेरा पुत्र भी कोविड-19 की प्रथम डोज़ लगवाकर उत्साहित होकर स्वयं को कोरोना से सुरक्षित महसूस कर रहा है। नगर पुलिस अधीक्षक ने सेन्टर पर उपस्थित अन्य अभिभावकों एवं बच्चों से अपील भी की कि आप सब 12 से 14 आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिये जागरूक करते हुए प्रेरित करें कि वे सभी शीघ्रातिशीघ्र कोविड-19 वैक्सीन लगवाएं।
रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी ने अवगत कराया कि ऋषिकुल जम्बो साइट पर 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी पात्र लाभार्थियों के लिये सभी तरह की वैक्सीन सुविधा उपलब्ध है जिस किसी भी लाभार्थी को जो भी वैक्सीन की डोज़ अभी नहीं लगी है वो किसी भी समय अपनी वैक्सीन की डोज़ लगवा सकता है, साथ ही साथ महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड ले.ज.(से.नि.) गुरमीत सिंह के मार्गदर्शन में अस्वस्थ, चलने-फिरने में असमर्थ, दिव्यांग अथवा अति वरिष्ठ नागरिक पात्र लाभार्थियों कोे रेडक्रॉस की तरफ से मोबाइल कॉल पर घर जाकर ही वैक्सीन लगाने का अभियान भी लगातार जारी है। उक्त श्रेणी के किसी भी पात्र लाभार्थी को कोविड-19 वैक्सीन लगवानी है तो वह मो. न. 9837352202/9412999707 पर 24X7 सम्पर्क कर सकता है जिसके उपरांत लाभार्थी को उनकी सुविधानुसार वैक्सीन लगवाकर रजिस्ट्रेशन करने के उपरान्त वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र भी घर पर ही उपलब्ध करा दिया जा रहा है।
वैक्सीनेशन अभियान में समर्पित भावना से उत्कृष्ट कार्य करने के लिये नोडल अधिकारी डॉ. नरेश चौधरी की सम्पूर्ण जन समाज विशेष सराहना कर रहा है। ज्ञात हो कि डॉ. नरेश चौधरी के नेतृत्व में ही ऋषिकुल जम्बो साइट के अन्तर्गत 04 लाख से भी अधिक वैक्सीन लाभार्थियों को लगवाई जा चुकी है जो कि सम्पूर्ण भारत में एक विशेष रिकार्ड है जिसकी उत्तराखण्ड शासन, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, विभिन्न विभागों, जनप्रतिनिधि, स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं एवं समाज के सभी नागरिकों द्वारा लगातार प्रशंसा की जा रही है।