प्रदेश में फूटा कोरोना बम। आज आये कितने मामले, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 505 नए मामले सामने आए हैं। गनीमत यह है कि आज किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई है। सबसे अधिक मामले देहरादून में आए हैं, देहरादून में 253 हरिद्वार में 32 नैनीताल में 55 पौड़ी गढ़वाल में 60 उधम सिंह नगर में 37 कोरोना के मामले सामने आए हैं। जबकि 24 घंटे में कोरोना के 119 मरीज ठीक हुए हैं।