उत्तरांचल औषधि व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष बी.एस. मनकोटी व महामंत्री अमित गर्ग बने, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। उत्तरांचल औषधि व्यवसायी महासंघ (UAVM) के चुनाव हेतु आज मतदान होना था। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए बी.एस. मनकोटी (अल्मोड़ा), महामंत्री पद के लिये अमित गर्ग (हरिद्वार) और कोषाध्यक्ष पद के लिये समीर चतुर्वेदी (रुद्रपुर) ने नामांकन किया।चुनाव अधिकारी एम.सी. पन्त (पिथौरागढ़) ने बताया कि अन्य किसी भी व्यक्ति द्वारा नामांकन न किये जाने पर मतदान करने की आवश्यकता नहीं पड़ी। जबकि हमने मतदान कराने की पूरी तैयारी कर ली थी। उत्तराखंड में उत्तरांचल औषधि व्यवसायी महासंघ के कुल 46000 सदस्य हैं। इसीलिए इन सभी प्रत्याशियों को आगामी सत्र के लिये निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया है। चुनाव की सारी प्रक्रिया हरिद्वार में आवास विकास स्थित मॉडल कालोनी में महासंघ के प्रदेश कार्यालय पर सम्पन्न हुई।
विजेताओं की घोषणा होते ही अध्यक्ष बी.एस. मनकोटी व महामंत्री अमित गर्ग और उनकी पूरी टीम को हरिद्वार केमिस्ट एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महामंत्री अमित गर्ग ने कहा कि वह सभी सदस्यों को साथ लेकर चलेंगे और उनके हितों की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।