आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी के 75 साल। कल होगा ग्रैंड फंक्शन। जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। कनखल स्थित आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी/ चिकित्सा के स्थापना के 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। इसके साथ ही देश दुनिया के लोगों को अपने आरोग्य प्रोग्राम के माध्यम से निरोगी और स्वस्थ कर रहे प्रसिद्ध वैद्य दीपक कुमार के सुभारती चैनल पर भी 100 एपिसोड पूरे हो गए हैं। जिसको लेकर आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी परिवार में खुशी की लहर है। इस मौके पर फार्मेसी द्वारा कल एक ग्रैंड फंक्शन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश-विदेश से उनके साथ जुड़े लोग, धर्म गुरु राजनीतिक हस्तियां और समाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम को लेकर दीपक कुमार वैद्य ने बताया है कि इस खुशी के मौके पर उनके द्वारा एक आयोजन कल 26 दिसम्बर को किया जा रहा है कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे धन्वंतरी पूजन के साथ शुरू किया जाएगा। जिसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है इस दौरान धार्मिक, राजनीतिक चिकित्सक, सामाजिक सभी वर्गों के गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे, साथ ही उनकी चिकित्सा से लाभ पा चुके लाभार्थी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी बीमारी के बारे में हुए लाभ को भी सबके सामने साझा करेंगे।
बता दें कि देश की आजादी के दिन 15 अगस्त 1947 में विख्यात राजवैद्य लल्लू जी द्वारा आदर्श आयुर्वैदिक फार्मेसी चिकित्सा की स्थापना की गई थी। लल्लू वैद्य जटिल से जटिल बीमारियों के रोगियों को निरोग करने के लिए प्रख्यात थे। इस फार्मेसी का उद्देश्य भारतवर्ष में आयुर्वेद के माध्यम से लोगों को स्वस्थ और निरोगी बनाना था। लल्लू वैद्य के बाद उनके सुपुत्र श्री विजय कुमार इस फार्मेसी को संभाल रहे थे। अब उनके बाद तीसरी पीढ़ी में प्रसिद्ध वैद्य दीपक कुमार इस आदर्श आयुर्वैदिक फार्मेसी को विकास की गति देते हुए देश-दुनिया के लोगों को आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ पहुंचा रहे हैं।