मूषक को वैक्सीन लगाते दिखे गणपति , वैक्सीनेशन थीम से मनाई गणेश चतुर्थी –महामाया गणपति संगठन

हरिद्वार/ तुषार गुप्ता

कोरोना वायरस ने जहां हर त्योहार व धार्मिक कार्यक्रमों पर असर डाला है वही देशभर में मनाए जाने वाले गणपति महोत्सव पर भी इसका खासा असर देखने को मिला है पाबंदियों के साथ ही सही हरिद्वार में गणेश चतुर्थी की मनाई जा रही है आज गणेश चतुर्थी के दिन हरिद्वार के महामाया गणपति संगठन ने हर साल अपने अलग अंदाज से बनाए जाने वाले गणपति को इस बार वैक्सीनेशन की थीम देकर काफी सूक्ष्म रूप में बनाया है जिसमें उन्होंने गणपति महाराज की सवारी मूषक को कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए दिखाया है साथ ही गणपति महाराज को भी वैक्सीन की बोतल में बिठाया है इसके साथ ही मूर्ति पूरी तरह इको फ्रेंडली है और गणपति बाल रूप में है श्री महामाया संगठन ने बताया कि मूर्ति को बाल रूप देने का उद्देश्य तीसरी लहर के प्रति लोगों को जागरूक करना है जिसे तरह तीसरी लहर मैं कहां जा रहा है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए काफी खतरनाक है उसी को देखते हुए भगवान गणेश का बाल रूप दिखाया है और लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया है।

महामाया गणपति संगठन के सदस्य कृष्ण आचार्य ,अधीर कौशिक ,धीरज अनेजा, निलेन्द्र गौतम जी ,वैभव अग्रवाल, गगन गुप्ता,सचिन वर्मा, सत्यम चावला, रोहन दास ,राहुल कुमार ,सचिन भारद्वाज ,लोकेश गिरी, अरविंद मूर्ति, ज्ञानेश गिरी ,बबलू, सचिन सैनी , जितेंद्र ,बाला, रोहन,आकाश,मनीष वर्मा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!