युवाओं ने युवाओं को दिया ड्रग्स से दूर रहने का संन्देश…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। बुधवार को एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज में आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ द्वारा सलाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सलाद प्रतियोगिता में अर्शिका वर्मा, अंजली भट्ट आयुष सिंह रौथाण की टीम ने प्रथम स्थान, दिव्यांशी भूमीज ने द्वितीय, छवि वर्मा ने तृतीय तथा गौरव बंसल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। सलाद प्रतियोगिता की थीम एंटी ड्रग कैम्पेन एवं जी -20 था।
सलाद प्रतियोगिता को जी-20 कार्यक्रमों के अन्तर्गत एंटी ड्रग्स से जोड़कर प्रतिभागियों से उनकी राय भी ली। सभी प्रतिभागियों ने इस विषय पर अपनी-अपनी राय रखी। युवाओं का कहना था कि महाविद्यालय का एंटी ड्रग्स क्लब बेहद सन्तोषजनक ढंग से कार्य कर रहा है तथा वे इस क्लब से जुड़कर गौरवान्वित महसूस करते हैं। अधिकांश छात्र-छात्राओं का कहना था कि वे स्वयंसेवी के रूप में युवाओं में ड्रग्स की लत की सूचना मिलने पर व्यक्तिगत स्तर पर पीड़ित को ड्रग्स से दूर करने का कार्य करते हैं।
काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमारा देश 65 प्रतिशत युवाओं का देश है। हमारे प्रदेश के युवाओं को आवश्यकता है कि वे ड्रग्स के विरूद्ध सजग रहें और दूसरों को भी जागरूक बनायें। उन्होंने महाविद्यालय के एंटी ड्रग्स क्लब की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर एंटी ड्रग्स क्लब के नोडल अधिकारी डाॅ. मनोज कुमार सोही एवं उनकी टीम भी उपस्थित थी।
निर्णायक मण्डल की अहम् भूमिका का निवर्हन संदीप रावत, डाॅ. मनोज कुमार सोही, डाॅ. शिव कुमार चौहान, डाॅ. अमिता मल्होत्रा ने किया। सलाद प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, विनय थपलियाल डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, वैभव बत्रा, डाॅ. रजनी सिंघल, कार्यक्रम समन्वयक अनन्या भटनागर, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द पाण्डेय आदि का विशेष सहयोग रहा तथा सभी विजयी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।