एसएमजेएन कॉलेज से देश भर में फैलेगा “ड्रग्स फ्री देवभूमि” का संदेश…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी में शिक्षा के साथ ही समय-समय पर सामाजिक सरोकारों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने वाले एसएमजेएन पीजी कॉलेज से “ड्रग्स फ्री देवभूमि” का संदेश अब पूरे देश में पहुंचेगा। दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर शुरू हुए “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत समाज को नशा मुक्त बनाने की मुहिम में हरिद्वार का सबसे प्राचीन महाविद्यालय एसएमजेएन पीजी कॉलेज लगातार अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इस कड़ी में एक कदम आगे बढ़ाते हुए रविवार को कॉलेज में होने जा रहे एल्यूमिनी मीट “मिलन की उमंग” कार्यक्रम में देश भर से आने वाले पुरातन छात्रों को ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाएगी। जिसके बाद कॉलेज एंबेस्डर के तौर पर पुरातन छात्र अपने-अपने राज्यों में इस मुहिम को समाज के बीच लेकर जाएंगे और लोगों से नशा मुक्ति का आह्वान करेंगे।
कालेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि देवभूमि को नशा मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनहितकारी मुहिम के तहत कॉलेज की ओर से लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रविवार को होने जा रहे एल्यूमिनी मीट कार्यक्रम में देश भर से कॉलेज के पुरातन छात्र, रिटायर्ड शिक्षकगण शामिल होंगे। पूरे देश में नशा मुक्त अभियान को नया आयाम प्रदान करने के लिए सभी पुरातन छात्रों को नशा मुक्त समाज की शपथ दिलाई जाएगी। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. संजय माहेश्वरी ने बताया कि कॉलेज परिवार के पुरातन छात्र पूर्व शिक्षक वर्तमान शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी मिलकर शपथ लेंगे कि कभी धूम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के नशे के उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे। साथ ही दूसरों को भी नशे के उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार सोही और पुरातन छात्र कार्यक्रम के संयोजक डॉ. शिव कुमार चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में देशभर के कई राज्यों से पुरातन छात्र शामिल होने पहुंच रहे हैं। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पुरातन छात्र कॉलेज एम्बेसडर के तौर पर अपने-अपने राज्यों में “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान” की अवधारणा को साकार करने में सहयोगी बनेंगे।