एसएमजेएन महाविद्यालय में नये एवं युवा मतदाताओं को ऐपिक कार्ड बनवाने हेतु प्रारुप-6क का किया गया वितरण…
हरिद्वार। शनिवार को एसएमजेएन महाविद्यालय में नये एवं युवा मतदाताओं को ऐपिक कार्ड बनवाने हेतु प्रारुप-6क का वितरण किया गया। ऐपिक कार्ड बनवाने के लिए युवा वोटरों में उत्साह देखने को मिला। इसके साथ-साथ महाविद्यालय प्रशासन ने भी युवा मतदाताओं केा ऑनलाईन ऐपिक कार्ड बनाने और तत्सम्बन्धी प्रक्रिया की जानकारी दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, ए.ई.आर.ओ. निर्वाचन एवं राज्य उच्च शिक्षा परिषद के सदस्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवा मतदाता ही लोकतंत्र की रीढ़ हैं और हमारे लोकतंत्र को जीवन्त एवं शक्तिशाली बनाने के लिए यह आवश्यक है कि युवा मतदाता भारी संख्या में मतदान की प्रक्रिया में भाग लें।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित कतिपय छात्र-छात्राओं ने अभी ऐपिक कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है, वे महाविद्यालय परिसर में संचालित की जा रही ऐपिक कार्ड बनाने की प्रक्रिया में भाग लें।
विनय थपलियाल, अध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा भी युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया एवं सहभागी लोकतंत्र के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि युवा मतदाता पर यह उत्तरदायित्व है कि वे भारतीय लोकतंत्र को जमीनी स्तर पर सशक्त करें।
इस अवसर पर ऑनलाईन ऐपिक कार्ड बनाने के लिए प्रशिक्षु अर्शिका वर्मा तथा गौरव बंसल द्वारा सहयोग किया गया। इस अवसर पर प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य, मनोज सहगल पर्यवेक्षक ,
बीएलओ श्रीमती अनुराधा, मीनू शर्मा, दीपा पंत, महाविद्यालय के छात्र-छात्रा निकिता, अंजली चौहान, संध्या कश्यप व संजय गड़कोती ने ऐपिक कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया। महाविद्यालय के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन एपिक कार्ड के लिए आवेदन किया गया है
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर विजय शर्मा, वैभव बत्रा, डॉ. सरोज शर्मा, डाॅ. रजनी सिंघल, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. रेनू सिंह, डाॅ. अनुरिषा, श्रीमती रूचिता सक्सेना, कु. भव्या भगत, कु. साक्षी गुप्ता, कु. प्रियंका चढ्ढा, डाॅ. मीनाक्षी शर्मा, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, विनीत सक्सेना आदि उपस्थित रहे।