देवांश ने हाई स्कूल की परीक्षा में 96% अंक लाकर परिवार का नाम किया रोशन…
हरिद्वार। कल सोमवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई द्वारा जारी हुए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में हरिद्वार के रहने वाले देवांश महेश्वरी ने हाई स्कूल में 96% अंक प्राप्त करके अपने परिवार का नाम रोशन किया है। मूलरूप से उत्तर प्रदेश मेरठ के रहने वाले देवांश ने यह सफलता बिना किसी ट्यूशन के सिर्फ़ स्कूल और सेल्फ स्टडी के दम पर हासिल की है।
देवांश के पिता पतंजलि की मेरठ स्थित कंपनी में कार्यरत हैं। देवांश मूलचंद शास्त्री विद्या पीठ कनखल में पढ़ता है। देवांश महेश्वरी ने बिना किसी ट्यूशन के 96% अंक प्राप्त करके बड़ी सफलता हासिल की है, इसके बाद देवांश के घर में खुशी का माहौल है। देवांश ने बताया कि पापा बाहर जॉब करते हैं और उनकी मां और उनके गुरुजनों का उन्हें पूरा सपोर्ट मिलता है। देवांश ने बताया कि वह आईएएस अधिकारी बनना चाहता है।