बड़ी खबर। हरिद्वार के प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी विद्याशंकर चतुर्वेदी सस्पेंड, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने किया सस्पेंड, जानिए पूरा मामला…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
देहरादून। उत्तराखण्ड शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने हरिद्वार के मुख्य शिक्षाधिकारी विद्याशंकर चतुर्वेदी को सस्पेंड कर दिया है। उनके साथ एक प्रशासनिक अधिकारी को भी सस्पेंड किया गया है।
दरअसल आचार संहिता लागू होने के बाद भी कल रविवार छुट्टी के दिन दोनों अधिकारी कार्यालय खोलकर अध्यापकों की नियुक्ति पत्र जारी कर समायोजन का कार्य कर रहे थे। शिकायत पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने छापेमारी की थी। जिलाधिकारी द्वारा दोनों अधिकारियों को सस्पेंड करने की संस्तुति उत्तराखंड शासन से की गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए आज सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने दोनों अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है इसके साथ ही विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने की भी संस्तुति की गई है।