आर्थिक वित्तीय स्थिति हेतु जी-20 देशों में पारस्परिक सहयोग विषयक क्वीज प्रतियोगिता आयोजित…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। सोमवार को एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज में अर्थशास्त्र विभाग व आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में जी-20 के सन्दर्भ में विविध जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘आर्थिक वित्तीय स्थिति हेतु जी-20 देशों में पारस्परिक सहयोग’ विषयक क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में टीम-ए अलकनन्दा के प्रत्युश दूबे, खुशी गुप्ता, तनीषा बुडाकोटी, विनय चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने समस्त प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें देते हुए कार्यक्रम संयोजक श्रीमती रूचिता सक्सेना व कु. अन्तिमा त्यागी की प्रशंसा की। डॉ. बत्रा ने बताया कि जी 20 सम्मेलन में भारत का मुख्य एजेंडा रोजगार सृजन, स्थिर वित्तीय बाजारों और वैश्विक व्यापार व्यवस्थाओं के लिए स्थिर और सतत वैश्विक विकास पर केंद्रित है। जी 20 सम्मेलन में भारत आयात-निर्यात व्यापार और निवेश के अलावा गरीबी उन्मूलन और सतत विकास पर विशेष बल दिया गया है। डॉ. बत्रा ने इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की मुक्त कन्ठ से प्रशंसा की।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि प्रश्नों से ही छात्र-छात्राओं को बौद्धिक विकास होता है। अतः इस प्रकार की प्रश्नोत्तरी निश्चित रूप से छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास में सहायक होगी।
कार्यक्रम को राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष विनय थपलियाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जी-20 के मंच को दो या दो से अधिक देशों के बीच असहमति या विरोध का मंच नहीं बनने देना चाहिए और हमें सामान्य सहयोग की ओर अग्रसर होना चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक श्रीमती रूचिता सक्सेना व कु. अन्तिमा त्यागी ने संयुक्त रूप से सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें देते हुए बताया कि क्वीज प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु दिनांक 08 अप्रैल से 10 अप्रैल 2023 तक ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराया गया। प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गयी, प्रथम चरण आनलाईन हुई जिसका लिंक 15 अप्रैल 2023 को शेयर किया गया। प्रतियोगिता को तीन चक्रों में पूरा कराया गया, प्रथम चक्र में जी-20 से सम्बन्धित सामान्य प्रश्न, द्वितीय चक्र में विजुअल, तृृतीय चक्र में जी-20 के अन्तर्गत राष्ट्रों के अध्यक्षों की टिप्पणी।
क्वीज प्रतियोगिता में चार टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया टीम ए अलकनन्दा में प्रत्युश दूबे, खुशी गुप्ता, तनीषा बुडाकोटी, विनय चौहान, टीम बी ब्रह्मपुत्र में करिश्मा शर्मा, गौरव बंसल, रिचा उनियाल, वरूण कुमार, टीम सी कोवरी में अर्शिका वर्मा, भव्या भगत, शैफाली मानव, भावेश पंवार तथा टीम डी दामोदर में डिम्पल गोयल, हिमानी ठाकुर, अमूल्या सक्सेना तथा सत्यम जोशी आदि सहित प्रतियोगिता के अन्तिम दौर में कुल 16 प्रतिभागियों का चयन किया गया। निर्णायक मण्डल की भूमिका का निवर्हन शिक्षा विद संदीप रावत द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, प्रो. तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. नलिनी जैन, विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, श्रीमती रिचा मिनोचा, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, कु. वन्दना, योगेश्वरी, शाहिन सहित काॅलेज के अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित थे।