पिंक वेंडिंग जोन पर आपत्ति उठा रहे यूपी सिंचाई विभाग के खिलाफ महिला वेंडिंग जोन की महिलाओं ने किया प्रदर्शन…
हरिद्वार। हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए महिला पिंक वेंडिंग जोन पर आपत्ति उठा रहे यूपी सिंचाई विभाग के खिलाफ लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में रोड़ी बेलवाला स्थित महिला पिंक वेंडिंग जोन के प्रांगण में यूपी सिंचाई विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए मानव श्रृंखला बनाकर महिलाएं व पुरुष (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने अपने परिवार के साथ एक दिवसीय धरना देकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यूपी सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता की जांच करा कर कठोर कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में भारतवर्ष के फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के लिए एक दर्जन से अधिक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, यूपी सरकार के मुख्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मेरठ, बरेली, कानपुर, इलाहाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, मथुरा, वृंदावन, यूपी इत्यादि महानगरों में केंद्र सरकार के सहयोग से वेंडिंग जोन, हॉकिंग जोन विकसित किए जाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, वहीं उत्तराखंड में बैठे उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के. अधिकारी अपनी मनमानी तुगलकी फरमान जारी कर केंद्र सरकार की योजनाओं की धज्जियां उड़ा रहे हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सभी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के साथ जनसंपर्क अभियान किया जा रहा है आने वाले दिनों में बड़ी रणनीति बनाकर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का घेराव कर अपनी न्याय संगत मांगों के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे।
महिला पिंक वेंडिंग जोन के अध्यक्ष पूनम माखन ने कहा कि एक तरफ तो केंद्र और उत्तराखंड सरकार महिला सशक्तिकरण कर महिलाओं को रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने के लिए वर्तक प्रयास कर रही है, इसका जीता जागता स्वरूप भारतवर्ष का प्रथम महिला पिंक वेंडिंग जोन जोकि हरिद्वार नगर निगम, हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किया गया है आज पिंक वेंडिंग जोन के माध्यम से सौ परिवार की रोजी-रोटी, बच्चों की शिक्षा व जीविका संचालित हो रही है उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा उत्तराखंड की भूमि पर किए जा रहे विकास के कार्यों पर आपत्ति उठाना न्याय पूर्ण नहीं है। उन्होंने कहा यदि सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा वेंडिंग जोन पर की जा रही आपत्ति को निरस्त नहीं करता है तो इस पूरे प्रकरण की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत की जाएगी।
सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के खिलाफ महिला पिंक वेंडिंग जोन के प्रांगण में आक्रमक नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन करते लघु व्यापारियों में श्रीमती कामिनी मिश्रा, सीमा देवी, पूनम दुआ, वीरो देवी, पूजा, पुष्पा दास, सुमन गुप्ता, श्रीमती गीता, शांति देवी, सुनीता चौहान, तुलसी, संगीता, पूनम कश्यप, शीला देवी, कमलेश्वर कमल, पंडित नंदकिशोर गोस्वामी, नीरज कश्यप, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र कुमार, जय सिंह बिष्ट, रणवीर सिंह, अनूप सिंह, चुन्नू चौधरी, बिजेंदर चौधरी आदि सहित धरने प्रदर्शन का संचालन महामंत्री मनोज मंडल, राजेंद्र पाल, राजकुमार एंथनी ने संयुक्त रूप से किया।