लघु व्यापारियों ने प्रतीकात्मक रूप से मनाया रेड़ी-पटरी दिवस (स्ट्रीट वेंडर्स-डे), जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) फुटपाथ के लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन जुड़े लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतीकात्मक रूप से रोड़ी बेलवाला पिंक वेंडिंग जोन प्रांगण में (स्ट्रीट वेंडर्स-डे) रेडी पटरी दिवस मनाया। 20 जनवरी 2004 को भारत सरकार द्वारा भारतवर्ष के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को संरक्षित करने के लिए राष्ट्रीय फेरी नीति की घोषणा की गई थी तभी से नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) के आव्हान पर सभी लघु व्यापारी संगठन 20 जनवरी को ही रेड़ी पटरी दिवस (स्ट्रीट वेंडर्स-डे) मनाते चले आ रहे हैं। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा 05 लघु व्यापारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों को ध्यान में रखते हुए संगठन की ओर से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने सभी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि अपने अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लघु व्यापारियों को संगठित कर उनको जागरूक करना मेरा लक्ष्य है। उन्होंने यह भी कहा जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन के निर्देशन में संयुक्त रुप से 02 वेंडिंग जोन बनाए जाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है और सभी प्रस्तावित वेंडिंग जोन बनाए जाने की प्रक्रिया प्रचलन में है। उन्होंने जिला प्रशासन का आभार प्रकट करते यह भी कहा कि रोड़ी बेलवाला में पिंक वेंडिंग जोन स्थापित हुआ है उससे तमाम महिला स्ट्रीट वेंडर्स में आत्मविश्वास और उत्साह का माहौल है।
स्ट्रीट वेंडर्स दिवस के मौके पर सम्मानित हुए लघु व्यापारियों में वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता मोहनलाल, बालकिशन कश्यप, महेंद्र सैनी, श्याम कुमार, सचिन राजपूत आदि शामिल रहे, संचालन प्रवक्ता राजेंद्र पाल ने किया।