हरिद्वार में अब शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की खैर नही, ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू ने चलाया अभियान, देखे वीडियो।
हरिद्वार/ तुषार गुप्ता
हरिद्वार– ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू द्वारा चलाए जा रहे अभियान ड्रंक एण्ड ड्राइव (drunk and drive)मामले में गुरुवार को 5 आरोपी गिरफ्तार हुए। मदिरा की दुकानें और लॉकडॉन खुलने के बाद शराब पीकर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वालों की संख्या बढ़ गई है। सीपीयू द्वारा सिंहद्वार भगत सिंह चौक स्वर्ण जयंती पार्क के नजदीक शाम के वक्त तेज रफ्तार और सायरन बजाने गाड़ियों के खिलाफ चालान काटे गए और पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया। धर्मनगरी में शराब पी कर गाड़ी चलाने के मामले देखते हुए सीपीयू द्वारा यह ड्रंक एण्ड ड्राइव का अभियान चलाया जा रहा है ताकि तेज रफ्तार से होने वाले एक्सीडेंट को रोका जा सके और कानून की व्यवस्था बनी रहे।