6 जुलाई तक बढ़ा कोविड कंफ्यू ,देर रात S.O.P. हुई जारी, इस बार काफी मिली छूट,जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू 06 जुलाई तक बढ़ा दिया है। देर रात जारी हुई S.O.P. में इस बार काफी छूट दी गई है। बाजार सप्ताह में 06 दिन खुलेंगे, रविवार को बाजार बंद रहेंगे, बाजारों का समय भी सुबह 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक कर दिया गया है।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मसूरी और नैनीताल में मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में बाजार खुलने की अनुमति दी गई है, इसके अलावा जिलों के जिलाधिकारियों के विवेक पर भी निर्णय छोड़ा गया है। खेल मैदान और शिक्षण संस्थान भी खुलेंगे, जिसमें 50% की क्षमता के साथ 18 वर्ष से ऊपर वाले खिलाड़ी जा सकेंगे, धीरे-धीरे प्रदेश अब अनलॉक की तरफ बढ़ने लगा है, हालांकि 01 जुलाई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।