महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश व अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी ने किया कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ
सुमित यशकल्याण।
मथुरा। सेवा भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आज कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ मथुरा सांसद हेमा मालिनी व श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने किया, लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए संघ द्वारा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई।
इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन लगवाना बहुत जरूरी है, अफवाह पर ध्यान ना दे कर ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन लगवाएं।
वहीं सांसद हेमा मालिनी ने भी लोगों से ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन लगवाने की अपील की।