बाबा रामदेव के खिलाफ खबर चलाना इस न्यूज चैनल को पड़ा भारी, संपादक के खिलाफ मुकदमा दर्ज। जानिए पूरा मामला…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ खबर चलाना हिंदी खबर न्यूज़ चैनल को भारी पड़ गया है।पतंजलि योगपीठ के लॉ ऑफिसर राजू वर्मा ने थाना बहादराबाद में हिंदी खबर न्यूज़ चैनल और उसके संपादक अतुल अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाने में दी गई तहरीर में चैनल द्वारा बाबा रामदेव की छवि को खराब करते हुए लाला रामदेव जैसे आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने की बात कहीं गई है, साथ ही आयुर्वेद को लेकर आचार्य बालकृष्ण पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी करने की बात लिखी गई है। बालकृष्ण के नेपाली होने पर भी सवाल खड़े किए गए हैं, तहरीर में यह भी आरोप लगाए गए हैं कि संपादक अतुल अग्रवाल हिंदी खबर चैनल को विज्ञापन दिए जाने को लेकर इस तरह की खबर चला कर आचार्य बालकृष्ण पर दबाव बना रहे थे। विज्ञापन ना देने पर संपादक अतुल अग्रवाल द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों को चलाकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग भी किया गया है।
थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 153 ए और 384 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।