चारधाम और हेमकुड साहिब यात्री को लेजाना है यह अनिवार्य, जानिए ।
हरिद्वार/ एडमिन
कोरोना महामारी के चलते इस बार भी चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा को रोक दिया गया था। उत्तराखंड व्यापारी की मांग पर सरकार द्वारा यात्रा में ढील देने का विचार बना रही है ।
इस साल चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा पर जाने वालों को ऑनलाइन ट्रिप कार्ड लेना होगा। शासन स्तर पर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। परिवहन आयुक्त को बैठक के फैसलों के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।प्राइवेट वाहनों से यूजर चार्ज के रूप में एंट्री सेस भी ऑनलाइन वसूला जाएगा। यह चार्ज 20 रुपये से बढ़ाकर इस साल 50 रुपये किया जा रहा है। यह भी निर्देश दिए गए हैं कि प्राइवेट वाहनों में ट्रिप कार्ड की व्यवस्था तत्काल करने के लिए जो भी जरूरत हो, उसके लिए तत्काल कार्यवाही अमल में लाई जाए।