चार धाम यात्रा पर प्रतिबंध लगाने पर कांग्रेसियों और व्यापारियों ने किया धरना प्रदर्शन।
Haridwar/admin
कोरोना काल के चलते राज्य सरकार द्वारा चार धाम यात्रा में इस बार भी प्रतिबंध लगा दिया गया है, इसपर उत्तराखंड के राज्य भर में लोग जगह जगह प्रदर्शन कर रहे हैं।हरिद्वार में बाजार खोले जाने और चारधाम यात्रा खोलने की मांग को लेकर आज कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन दिया। वरिष्ठ कांग्रेसी एवं मेयर पति अशोक शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर अशोक शर्मा ने कहा कि हरिद्वार का छोटा, बड़ा व्यापारी और मध्यम वर्ग इस कोरोना काल में भूखमरी की कगार पर आ गया है और राज्य सरकार इनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने राज्य सरकार से तत्काल बाजार खोले जाने और चारधाम यात्रा को खोलने की मांग की है। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो उनका धरना-प्रदर्शन सरकार के खिलाफ जारी रहेगा।