डेंगू मरीजों को मेला ब्लड बैंक के *जंबो पैक* से मिलेगी राहत, जानिए।
हरिद्वार/ तुषार गुप्ता
मेला अस्पताल के ब्लड बैंक में एफेरेसिस मशीन स्थापित हो गई है। हरिद्वार में इस मशीन का इस्तेमाल सिर्फ प्लेटलेट्स के जंबो पैक तैयार करने में होगे । जंबो पैक की उपलब्धता होने पर डेंगू मरीजों, एनमिक गर्भवती महिलाओ और गंभीर मरीजों की जान बचाएगी ।प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर राकेश गुप्ता ने बताया सरकारी ब्लड बैंक में जंबो पैक की सुविधा से लोगो को राहत मिलेगी, एफेरेसिस मशीन और उसके लिए कमरा तैयार हो चुका है और अब लाइसेंस की अनुमति का इंतजार है। उन्होंने यह भी कहा पहले लोगों को ऋषिकेश और देहरादून यह ही जंबो पैक लेने जाना पड़ता था परंतु इस मशीन के लगने से लोगों को बड़ी राहत पहुंचेगी।