किसान ने ट्रैक्टर लेकर गुलदार को खेत में दौड़ाया, आगे-आगे गुलदार, पीछे पीछे ट्रैक्टर, वीडियो वायरल, देखें
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार के थाना बहादराबाद क्षेत्र स्थित वेद सिटी के बराबर में गुलदार घुसने से हड़कंप मच गया। गुलदार एक चरी के खेत मे छिपा हुआ बैठा था। खेत मे चरी काट रहे ग्रामीण ने जब गुलदार को बैठा देखा तो उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में भागकर उसने अपनी जान बचाई और आसपास के ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। गुलदार की खबर सुनकर ग्रामीण ट्रैक्टर पर सवार होकर फिर से चरी के खेत में पहुंचे और गुलदार को खोजना शुरू किया। ग्रामीण जब ट्रैक्टर को लेकर चरी के खेत में घुसे तो गुलदार शोर सुनकर खेत से बाहर भागने लगा और कैमरे में कैद हो गया। इस दौरान ग्रामीणों ने गुलदार का वीडियो भी बनाया जो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दिनदहाड़े खेतों में गुलदार दिखने से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।