पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज आज हरिद्वार दौरे पर, शहर वासियों को देंगे बड़ी सौगात,जानिये
सुमित यशकल्याण
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज आज हरिद्वार दौरे पर रहेंगे, सतपाल महाराज 11:30 बजे अपने प्रेम नगर आश्रम में पहुंचेंगे और वहां पर जिला प्रशासन के साथ मिलकर शहर वासियों को अपने आश्रम में 200 बेड का क्वारंटिन सेंटर समर्पित करेंगे, मंत्री जी के आदेशनुसार आश्रम प्रबंधन द्वारा आश्रम में कोरोना महामारी की जंग में सहयोग करने के लिए 200 बेड का कवारन्टीन सेंटर बनाया जा रहा है।